सीएम हेमंत आज विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेने जायेंगे बेंगलुरु, सुदेश महतो कल NDA की मीटिंग में होंगे शामिल
बैठक में सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई नेता शामिल होंगे. रात्रिभोज में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. हालांकि, वह 18 जुलाई को होनेवाली बैठक में भाग लेंगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जायेंगे. कांग्रेस की ओर से सोमवार को विपक्षी दलों के आला नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया है. इसमें सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई नेता शामिल होंगे. रात्रिभोज में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी. हालांकि, वह 18 जुलाई को होनेवाली बैठक में भाग लेंगी.
इस बैठक में 13 जून को पटना में हुई बैठक में लिये गये निर्णय पर मुहर लगायी जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने और अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने को लेकर चर्चा हो सकती है.
दिल्ली में 18 को एनडीए की बैठक :
लोकसभा चुनाव को लेकर 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक होगी. इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल होंगे. 19 को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है. इसमें समान नागरिक संंहिता के मुद्दे पर दलों की राय ली जायेगी.
ये दल बैठक में होंगे शामिल
कांग्रेस, जदयू, राजद, शिवसेना, एनसीपी, सपा, झामुमो, टीएमसी, भाकपा माले, माकपा, भाकपा, जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट, डीएमके, आप समेत 26 दल.
ये नेता रहेंगे मौजूद :
सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, शरद पवार, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, दीपंकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव व अन्य.
इन मुद्दों पर चर्चा संभव
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनेगा
एक उपसमिति बनाने का प्रस्ताव है, जो रैली, सम्मेलन व आंदोलन की रूपरेखा बनायेगी
राज्यों में लोकसभा सीटों के बंटवारे को तय करने की प्रक्रिया पर बन सकती है सहमति
विपक्षी नेता इवीएम के मुद्दे पर भी कर सकते हैं चर्चा, निर्वाचन आयोग को सुधारों का दे सकते हैं सुझाव