बाबूलाल मरांडी ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर कसा तंज, कहा- INDIA गठबंधन है या पप्पू की शादी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हमारा भारत महान है. सदियों से भारत की पुण्य भूमि की गौरवशाली गाथा का गुणगान दुनिया करती है. यह भगवान राम-कृष्ण, साधु-संतों, ऋषियों-मुनियों की पवित्र भूमि है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2023 8:30 AM
an image

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि विपक्षी दलों के गठबंधन पर कटाक्ष किया है. श्री मरांडी ने कहा है कि पटना की बैठक के बाद आप पार्टी नाराज हो गयी थी. बेंगलुरु में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हो गये. ये गठबंधन है, या पप्पू की शादी हो रही है. हर फेरों के बाद एक फूफा नाराज हो जाता है. श्री मरांडी ने कहा कि देश तोड़ने वाले साथ आये हैं. श्री मरांडी ने राहुल गांधी से पूछा है कि दुनिया भर में भारत को बदनाम किया, अब आप देश की भावनाओं का सौदा कर रहे हैं.

हमारा भारत महान है. सदियों से भारत की पुण्य भूमि की गौरवशाली गाथा का गुणगान दुनिया करती है. यह भगवान राम-कृष्ण, साधु-संतों, ऋषियों-मुनियों की पवित्र भूमि है. यह आइएनडीआइए नहीं, भारत है. उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि देश देख रहा है कि पिछले 25 सालों से कैसे एक इंसान 24 घंटे बिना एक भी छुट्टी लिए मेहनत कर रहा है. वो गरीबों को पक्का मकान दे रहा है, किसानों के खाते में पैसे भेज रहा है, महिलाओं को गैस सिलिंडर दे रहा है, घर बनाकर दे रहा है और बेटियों की शादी की व्यवस्था कर रहा है.

श्री मरांडी ने कहा है कि हमसे गलतियां हुई होंगी, लेकिन नीयत कभी गलत नहीं रही, कभी बदनीयती से कोई काम नहीं किया.श्री मरांडी ने राहुल गांधी पर कहा कि आप तन मन से न कभी भारतीय हुए न हो पायेंगे.

बाबूलाल से मिल कर शैलेंद्र महतो ने की चर्चा

झारखंड आंदोलनकारी शैलेंद्र महतो ने बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की. दोनों ही नेताओं के बीच वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा हुई. झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के एजेंडे पर श्री महतो ने भाजपा अध्यक्ष से बातचीत की. श्री महतो ने कहा कि कई मुद्दों पर पूरी संवेदनशीलता के साथ पहल करने की जरूरत है. श्री महतो देर शाम भाजपा कार्यालय भी पहुंचे. भाजपा कार्यालय में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र महतो से भी मुलाकात की.

भाजपा ने सीएम पर साधा निशाना, पूछा : कौन चला रहा सरकार

भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने राज्य सरकार की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सरकार के हालिया कुछ निर्णय और घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए पूछा है कि झारखंड में सरकार मुख्यमंत्री चला रहे हैं या फिर नौकरशाह. श्री वर्मा ने कहा है कितनी हास्यास्पद है कि 206 नयी एंबुलेंस सड़क पर चलने के लिए पूरी तरह तैयार भी नहीं और उसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा कर दिया जाता है. पहले तो नौ माह तक कबाड़ में इसे रखा गया और जब हैंडओवर लिया गया तो फिर यह स्थिति. ना रजिस्ट्रेशन, ना इंश्योरेंस, ना ड्राइवर और एंबुलेंस का उदघाटन किया जाना आम जनता के साथ मजाक नहीं तो क्या है.

Exit mobile version