16 चक्का हाइवा के परिचालन का विरोध
सीएचपी-बचरा साइडिंग कोयला ढुलाई से जुड़े डंपर मालिकों की बैठक स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगन बचरा में शनिवार को प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई.
पिपरवार. सीएचपी-बचरा साइडिंग कोयला ढुलाई से जुड़े डंपर मालिकों की बैठक स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगन बचरा में शनिवार को प्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें ट्रांसपोर्टरों ने 16 चक्का हाइवा डंपर चलाने की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बताया गया कि ऐसा हो जाने से सभी 10 चक्का डंपर मालिक बेराेजगार हो जायेंगे. उनके डंपर भी बेकार हो जायेंगे. उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. बैठक में 16 चक्का हाइवा डंपरों के परिचालन के निर्णय का विरोध किया गया. सर्वसम्मति से हर हाल में 16 चक्का हाइवा डंपरों का परिचालन नहीं होने देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एकेटी कंपनी द्वारा बकाया भाड़ा का भुगतान नहीं होने पर रोष प्रकट करते हुए कोयला ढुलाई बंद करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर फिरोज, छोटू खान, धर्मेंद्र कुमार पटेल, राजीव महतो, अजय विश्वकर्मा, नसीम खान, मनोज कुमार, जलेश्वर कुमार, आलम, आयुष महतो आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है