सीएम हेमंत सोरेन का आदेश, शहरों में नाइट मार्केट, अर्बन हाट किसान मार्केट बनाएं

हेमंत सोरेन ने शहरों में रांची सहित राज्य के अन्य शहरों में नाइट मार्केट, फूड मार्केट, अर्बन हाट, किसान मार्केट बनाने का दिया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2020 7:37 AM

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहरों में रांची सहित राज्य के अन्य शहरों में नाइट मार्केट, फूड मार्केट, अर्बन हाट, किसान मार्केट बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से शहरों में छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनायें. अकसर यह सुनने को मिलता है कि सड़कों पर ठेला, खोमचा, छोटे-छोटे अन्य वेंडरों को अतिक्रमण की वजह से प्रशासन द्वारा हटाया जाता है, फिर कुछ दिनों बाद वे लोग वहीं पर व्यवस्थित होकर रोजी-रोजगार पर लग जाते हैं.

ऐसे लोगों के जीवनयापन की व्यवस्था को देखते हुए उन्हीं क्षेत्रों में उन्हें व्यवस्थित तरीके से रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेवारी है. मुख्यमंत्री ने यह बातें बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा के दौरान कही. सीएम ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग अर्बन डेवलपमेंट की कार्ययोजना अगले 30 वर्षों का आकलन करते हुए तैयार करें.

रांची पर घनी आबादी एवं वाहनों का अधिक दबाब है, इन्हें व्यवस्थित करें ताकि शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. विभाग अर्बन रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए भी बेहतर मेकानिज्म तैयार करे. रांची में टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड और ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण कार्य पूरा करें : मुख्यमंत्री ने रांची में टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड एवं ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए भूमि चिह्नित कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि वाटर सप्लाई प्लान को दुरुस्त और व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक है कि इससे जुड़े सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें.

सीएम ने कहा कि रांची के बरियातू रोड सहित कई अन्य सड़कों में वाटर सप्लाई पाइपलाइन व्यवस्थित करने के क्रम में सड़कें टूटी हैं. पाइपलाइन की व्यवस्था ऐसी बनाएं, जिससे सड़कें टूटे-फूटे नहीं और लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. वाटर सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाने का वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करें.

शौचालयों को साफ-सुथरा रखें :

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बने शौचालयों की सफाई व मेंटेनेंस के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी शौचालयों का डेटाबेस तैयार कर मेंटेनेंस करने का निर्देश दिया. सीएम ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भी आधुनिक संसाधनों का प्रयोग करने का मैकेनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया.

सीएम ने कहा कि नगर कचरा निस्तारण के लिए प्लांट स्थापित करने का कार्य और निगम डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए व्यवस्था को मजबूत बनायें. मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे योजना की समीक्षा करते हुए इस योजना के तहत राज्य भर में लगे पेड़ों का फोटो शेयर करने का निर्देश विभागीय पदाधिकारियों को दिया है. मुख्यमंत्री ने शहरो में पुरुष स्वयं सहायता समूह गठन करने का भी निर्देश दिया. विभाग द्वारा चलाये जा रहे स्वावलंबन योजना के तहत पुरुष स्वयं सहायता समूह का गठन कर युवाओं को भी रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version