Ranchi News : अधिवक्ता राजीव व व्यवसायी अमित के डिस्चार्ज पर आदेश आज
50 लाख रुपये कैश कांड का मामला
रांची. सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में गुरुवार को 50 लाख कैश कांड मामले में आरोपी अधिवक्ता राजीव कुमार एवं कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल की ओर से दाखिल डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. अदालत अपना आदेश शुक्रवार को सुनायेगी. राजीव कुमार ने नौ दिसंबर 2024 को और अमित अग्रवाल ने 20 जनवरी 2025 को मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज याचिका दाखिल की थी. कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ पकड़े गये अधिवक्ता राजीव कुमार के मामले में सीबीआइ की दिल्ली शाखा ने जांच पूरी करते हुए तीन फरवरी 2024 को कोलकाता के व्यवसायी अमित अग्रवाल व राजीव कुमार के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है