रांची : टेरर फंडिंग के आरोपी सुधांशु रंजन उर्फ छोटू की ओर से सरकारी गवाह बनाने की याचिका पर एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में सुनवाई हुई़ दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया.
गौरतलब है कि चतरा टोरी लाइन में कोयला की ढुलाई करने वाले मां वैष्णो इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्ट के संचालक सुधांशु रंजन उर्फ छोटू को एनआइए ने 12 नवंबर 2018 में चतरा के सिमरिया से गिरफ्तार किया था़
उसके खाते में 17 करोड़ रुपये मिले थे़ इस मामले में नक्सली बीरबल गंझू, कोहराम, आक्रमण गंझू, सुदेश केडिया, विनीत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सोनू अग्रवाल उर्फ अमित अग्रवाल सहित कई अन्य अारोपी है़ं
Post by : Pritish Sahay