डॉ. एसएस माल व अस्पतालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
मूल रूप से हावड़ा के रहनेवाले डॉ एसएस माल पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके साथ ही दोषी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी एफआइआर होगा. झारखंड राज्य अारोग्य समिति के वरीय अधिकारियों ने शुक्रवार को हुई बैठक में कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है.
रांची : मूल रूप से हावड़ा के रहनेवाले डॉ एसएस माल पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इसके साथ ही दोषी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी एफआइआर होगा. झारखंड राज्य अारोग्य समिति के वरीय अधिकारियों ने शुक्रवार को हुई बैठक में कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है. एक अधिकारी के अनुसार मामला पकड़ में अाने के बाद 17 फरवरी को ही मामले की जांच करने तथा डॉ माल सहित अस्पतालों पर भी प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया था. पर यह काम अब तक नहीं हुआ है.
पूर्वी सिंहभूम के प्रणवनंदा आई अस्पताल तथा सरायकेला-खरसावां के मगध सम्राट हॉस्पिटल जैसे अस्पताल,जहां 10-10 अॉपरेशन ही हुए हैं, के साथ-साथ सभी अस्पतालों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. उक्त अधिकारी ने कहा कि देख लिया जाये कि 10-10 अॉपरेशन वाले अस्पतालों में भी अॉपरेशन हुआ या नहीं. वहीं, अॉपरेशन करने तथा इसे आयुष्मान के पोर्टल पर लोड करने की तिथि की भी जांच होनी है.
जांच का काम नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (एनआइसी) को मिला है, जिसने अभी रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट मिलते ही दोषी अस्पतालों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. गौरतलब है कि डॉ माल ने झारखंड में बड़ी संख्या में अॉपरेशन किये हैं, जो प्रथम दृष्टया फर्जी लगते हैं. प. बंगाल के इस नेत्र सर्जन ने दो नवंबर 2018 से लेकर 23 दिसंबर 2019 तक झारखंड के 10 जिलों में घूम-घूम कर आंख के कुल 2061 अॉपरेशन किये हैं.
फर्जीवाड़े में शामिल होने के आरोपी अस्पताल : अमृत हेल्थ केयर पाकुड़, वासुदेव मेमोरियल नर्सिंग होम सरायकेला-खरसावां, मगध सम्राट हॉस्पिटल सरायकेला-खरसावां, भगवती हेल्थ केयर गुमला, भारती हॉस्पिटल दुमका, दृष्टि आइ एंड जेनरल हॉस्पिटल चतरा, हाइटेक हॉस्पिटल धनबाद, प्रणवनंदा आइ हॉस्पिटल पू.सिंहभूम, रमित नर्सिंग होम जामताड़ा, सिंहपुर नर्सिंग होम छोटा मुरी रांची तथा वेदांता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गिरिडीह.