Ranchi News : वैश्य हितों की बात करनेवाले को ही समर्थन : मोर्चा

Ranchi News : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा संचालन समिति की बैठक रविवार को सुकुरहुट्टू में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:06 PM

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा संचालन समिति की बैठक रविवार को सुकुरहुट्टू में हुई. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने की. बैठक में केंद्रीय समिति के गठन, विधानसभा चुनाव पर रणनीति एवं वैश्य समाज पर बढ़ते हमले जैसे मुद्दों पर विचार हुआ. बैठक में कहा गया कि 40 प्रतिशत आबादी वाले वैश्य समाज को झूठा आश्वासन देकर ठगने वाले को विधानसभा नहीं जाने दिया जायेगा. वैश्य समाज के हितों एवं मुद्दों पर बात करने वाले उम्मीदवार को ही समर्थन दिया जायेगा.

30 को केंद्रीय समिति की घोषणा होगी

बैठक में तय किया गया कि 30 नवंबर को रांची में केंद्रीय समिति की घोषणा की जायेगी. इसके पूर्व 20 नवंबर तक सभी को सदस्यता ग्रहण कर लेनी होगी. कहा गया कि इस बार केंद्रीय समिति में 75 पदाधिकारी बनाये जायेंगे, जबकि जिला अध्यक्ष, महासचिव और आजीवन सदस्य केंद्रीय समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे. बैठक में कहा गया कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को वैश्य समाज के वोट का महत्व समझना होगा. बैठक में मुख्य रूप से हीरानाथ साहु, अश्विनी साहु, उपेंद्र प्रसाद, दिनेश्वर मंडल, लखन अग्रवाल, कृष्णा साहु, दिलीप प्रसाद, जगदीश साहु, अनिल वैश्य सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version