रांची. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय उन्नयन विकास केंद्र द्वारा एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रांकन, नृत्य सहित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लगभग डेढ़ सौ स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया और विजेताओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं. राष्ट्रीय उन्नयन विकास केंद्र के सचिव दानिश इकबाल ने कहा कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास को बढ़ावा देती हैं. कार्यक्रम में मनोज कुमार, राहुल कुमार सिंह, शांति बागे, असित कुमार, आदर्श कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
अभाविप के प्रांत कार्यालय में होगी सरस्वती पूजा
रांची. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना वर्द्धमान कंपाउंड स्थित प्रांत कार्यालय में दिन के 12.30 बजे से शुरू होगी. दोपहर दो बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं चार फरवरी को दिन के 1.30 बजे से खिचड़ी भोग का वितरण होगा. इसी दिन दोपहर तीन बजे मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है