13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल स्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन, 600 खिलाड़ी हुए शामिल

खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के तत्वावधान में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय (रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा) दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया.

रांची. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के तत्वावधान में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय (रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा) दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया. विभाग द्वारा आयोजित आवासीय क्रीड़ा केंद्र, सीएम एक्सीलेंस में फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन व हॉकी खेल के रिक्त स्थानों को भरा जायेगा. इस चयन प्रतियोगिता का उदघाटन रांची के जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने किया. इसमें सभी खेलों के लगभग 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए. इस अवसर पर विभाग के प्रशिक्षक अजय झा, भरत कुमार साह, संजू कुमार, सौरभ कुमार,अंजलूस तिर्की, वीणा केरकेट्टा, करम मुंडा, जेम्स पूर्ति, काली चरण महतो, करुणा पूर्ति, सोना राम चांपिया, गोपाल तिर्की, रेमेंड मिंज, राजू साहू, तपन कुमार राउत, हरीश कुमार, शिशिर कुमार महतो सहित कई अन्य प्रशिक्षक के साथ विभाग की बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार का अहम सहयोग रहा. चयन प्रतियोगिता दूसरे दिन शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर सुबह सात बजे से शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें