प्रधानमंत्री आवास योजना को ऋण मेला का आयोजन
नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना घटक-तीन के तहत ऋण मेला का आयोजन किया गया. इसमें नगर पंचायत के अग्रणी बैंक एवं जमुवादाग किफायती आवास योजना से संबंधित लाभुकों ने हिस्सा लिया.
खूंटी. नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना घटक-तीन के तहत ऋण मेला का आयोजन किया गया. इसमें नगर पंचायत के अग्रणी बैंक एवं जमुवादाग किफायती आवास योजना से संबंधित लाभुकों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत प्रशासक खूंटी सृष्टि दिप्रिया मिंज ने की. उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना घटक तीन के लाभुकों को आसान किस्त में लोन उपलब्ध कराना है. प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत शहरी आवास विहीन लाभुकों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है. योजना के अंतर्गत प्रति आवास की लागत 5.98 लाख है. आवास निर्माण के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से प्रति आवास 2.5 लाख रुपये उपलब्ध कराये जा रहे हैं. शेष राशि 3.48 लाख रुपये स्वयं लाभुक को वहन करना है अथवा बैंक के द्वारा लोन के माध्यम से जमा करना है. उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को योजना के तहत लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है