डाक मेले सह शिविर का आयोजन
भारतीय डाक के सौजन्य से बुकबुका डाकघर शाखा ने डाक मेला सह शिविर का आयोजन किया
खलारी. भारतीय डाक के सौजन्य से बुकबुका डाकघर शाखा ने डाक मेला सह शिविर का आयोजन किया. अध्यक्षता लातेहार जिले के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सौरव कुमार ने की. बुकबुका के डाकपाल प्रताप रंजन ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता खोलना व मर्चेन्ट यूपीआइ क्यूआर कोड देना है. बताया कि इसके साथ-साथ डाकघर से संबंधित अन्य जानकारी तथा बचत खाता, रैकरिंग खाता, फिक्स डिपोजिट, आइडी, एसएसए, पीपीएफ खाता, बीमा पॉलिसी सहित अन्य योजनाओं की भी जानकारी ले सकते हैं. बताया कि अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डाकघर भी जा सकते हैं. शिविर में दर्जनों महिला-पुरुषों व दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों ने अपना खाता खुलवाया. डाक मेला को सफल बनाने में राजकुमार सिंह, प्रवीण पाहन, ओमप्रकाश गुप्ता, नारायण लोहरा, श्रवण कुमार सहित अन्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है