महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यालयों में हिंदी में परिचर्चा हो : अखिल
महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यालयों में हिंदी में परिचर्चा का आयोजन करना चाहिए. जिससे कर्मियों को भाषाई शुद्धता के साथ-साथ हिंदी में कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी. यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने कही.
रांची. महत्वपूर्ण तिथियों पर कार्यालयों में हिंदी में परिचर्चा का आयोजन करना चाहिए. जिससे कर्मियों को भाषाई शुद्धता के साथ-साथ हिंदी में कार्य करने की प्रेरणा भी मिलेगी. यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने कही. वह शुक्रवार को आयोजित त्रैमासिक हिंदी बैठक और कार्यशाला में बोल रहे थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा आयोजित बैठक हिनू स्थित सीबीसी रांची के कार्यालय कक्ष में हुई. अध्यक्षता करते हुए महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने आगे कहा कि बैठक से इसकी भी जानकारी मिलेगी कि कैसे हिंदी में शुद्धता के साथ अधिक काम हो और सरल हिंदी का कार्यालय में प्रयोग किया जा सके.
साहित्यकारों ने हिंदी भाषा को समृद्ध किया
पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी राजेश सिन्हा ने कहा कि कालजयी साहित्यकारों ने हिंदी भाषा को काफी समृद्ध किया है. हिंदी में शब्दों का काफी विस्तार है और इसका प्रयोग भी काफी आसान है. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान की शपथ लेते हुए इसमें योगदान का प्रण लिया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान रंजन कुमार के साथ पत्रकार लता रानी भी मौजूद थीं. संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो के कार्यालय प्रमुख शाहिद रहमान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पत्र सूचना कार्यालय के कार्यालय प्रमुख गौरव कुमार पुष्कर ने किया. इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पांडेय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, गुमला की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान, पीआइबी के सूचना सहायक प्रिंस कुमार समेत पीआइबी और सीबीसी के सभी कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है