वीर हनुमान, मां बगलामुखी व शिव जी परिवार ने किया नगर भ्रमण
बगलाशिव संकटमोचन मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को भव्य नगर भ्रमण कराया गया. इसमें भोले बाबा, मां बगलामुखी और वीर हनुमान ने ऐतिहासिक चुटिया नगर में भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया.
रांची. बगलाशिव संकटमोचन मंदिर समिति द्वारा मंगलवार को भव्य नगर भ्रमण कराया गया. इसमें भोले बाबा, मां बगलामुखी और वीर हनुमान ने ऐतिहासिक चुटिया नगर में भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया. मौके पर देवी देवताओं की झलक पाने के लिए हजारों लोग सड़क किनारे खड़े रहे और हजारों लोग नगर भ्रमण में झूमते- गाते शामिल भी हुए. नगर भ्रमण में शामिल लोग मंदिर प्रांगण से राम मंदिर चुटिया, महादेव मंडा, सरस्वती शिशु मंदिर, ऑक्सफोर्ड स्कूल, मकचुंद टोली, भट्टी टोली, बहू बाजार होते हुए वापस मंदिर प्रांगण लौटे. मंदिर समिति की इस भव्य झांकी में सबसे आगे चार घोड़े पर सवार महिलाएं हाथों में तलवार लेकर शोभायात्रा का नेतृत्व कर रही थी. इसके बाद झारखंडी रीति -रिवाज से ढोल -नगाड़े बजाते हुए कुंजवन के कलाकार नगर भ्रमण की शोभा बढ़ा रहे थे.
ताशा पार्टी की धुन पर झूम रहे थे
लोग
रामगढ़ की ताशा पार्टी की धुन पर पर लोग झूमते-गाते हुए आगे बढ़ रहे थे. उसके बाद सभी देवी -देवता जिस वाहन पर सवार थे, उसे फूलों से सजाया गया था. शोभा यात्रा में शामिल जीवंत बजरंग बली की झांकी भी निकाली गयी, जो भक्तों में केले का वितरण करते हुए जा रहे थे. सबसे अंत में भजन पर सैकड़ों महिलाएं झूमते हुए जा रहीं थी. मंदिर समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पूर्व से ही अब तक भक्तों द्वारा मंदिर समिति को लगभग 19 लाख रुपये का सहयोग मिला है, जिससे लगभग 11 लाख की मूर्तियां, भव्य राम कथा एवं साज सज्जा, कलश यात्रा सहित भव्य नगर भ्रमण का कार्य संपन्न हुआ. नगर भ्रमण् में मुख्य रूप से सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पद्मश्री मुकुंद नायक, चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, शशांक राज, आरती कुजूर, आरती सिंह, कुणाल आजमानी, मनपूरण नायक, गुजा तिर्की, राजकुमार महतो, छत्तरधारी महतो, विजय साहू, कैलाश केशरी, सूरज मुंडा, मंटू पांडे, विक्की सिंह, मुन्ना ठाकुर, विजय सिंह, मुन्ना कच्छप, ललित ओझा, सत्यनारायण सिंह, सीमा शर्मा, संजय जायसवाल, ललित ओझा, रवि गोप सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है