श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
भजन संध्या का आयोजन शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक किया गया
कांके.
स्व लक्ष्मण महतो चौक कांके शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता हुई. इसमें कई मंडलियों के गोविंदा सम्मिलित हुए. वहीं भजन संध्या का आयोजन शाम पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बहनें और माताएं सम्मिलित हुईं. वहीं मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश प्रसिद्ध समाजसेवी सह प्रदेश संयोजक कार्यक्रम व बैठक विभाग भाजपा, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार सिन्हा तथा केंद्रीय मंडा पूजा समिति झारखंड के महासचिव उदय पासवान, अध्यक्ष आयोजन समिति राजकिशोर वर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 51 किलो दूध से भगवान श्री कृष्ण जी का अभिषेक किया. स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता का उदघाटन किया. कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमदभागवत गीता में जो धर्म और कर्म ज्ञान का उपदेश दिया है, उसे अपने जीवन में उतारने का सभी प्रयास करें. अत्याचार और अन्याय का यथाशक्ति प्रतिकार करें. कांके वार्डर लाइन की टीम मटका फोड़ प्रतियोगिता की विजेता रही. उन्हें मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने पुरस्कृत किया. इसके बाद रात्रि दस बजे से व्यास सुदर्शन यादव और व्यास अरविंद सिंह के बीच पूरी रात दो गोला प्रतियोगिता चली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है