धर्म की रक्षा के लिए कर्तव्य का निर्वहन जरूरी: भारद्वाज

महामृत्युंजय महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर एदलहातू में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ सह श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 1:22 AM

रांची. महामृत्युंजय महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर एदलहातू में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ सह श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा के छठे दिन वृंदावन के आचार्य नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए कर्तव्य का निर्वहन जरूरी है. भगवान श्रीकृष्ण का कौरव और पांडव, दोनों से निकट संबध था. लेकिन प्रभु श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए पांडवों का साथ दिया. उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी की जिंदगी में जब ऐसी परिस्थिति पैदा हो, तो रिश्तों की बजाय हमेशा सत्य और कर्तव्य के साथ खड़ा होना चाहिए. धर्म के असली मर्म को समझने की आवश्यकता है. बताया गया कि यज्ञ परिसर में 27 जून को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. आयोजन को सफल बनाने के लिए जीतेंद्र सिंह, त्रिलोकी सिंह, राजीव सिंह, विवेक दूबे और अभिषेक ओझा आदि पूरी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version