Ranchi News :मां जगद्धात्री की पूजा का आयोजन

Ranchi News :साउथ ऑफिस पाड़ा रेसिडेंस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित चार दिवसीय जगद्धात्री पूजा के दूसरे दिन शनिवार को यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 12:52 AM

रांची. तोखोन तोमार एकुश बछोर बोध होए…. , ओ आमार मोइना गो…. , रोज रोज आंखों तले… सहित अन्य गीतों से साउथ ऑफिस पाड़ा गूंज रहा था. कोलकाता की गायिकी पोलमी साहा ने यह गीत गाया. राजश्री शर्मा ने बाबा तोमार दरबारे सब पागोलेर खेला… व तुमरा कुंजो सजाव … सहित अन्य गीत गाये. वहीं अनुराग चटर्जी ने ढ़ाकेर तले …, गुलाबी आंखे…. सहित अन्य गीत पेश कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. ज्ञात हो कि साउथ ऑफिस पाड़ा रेसिडेंस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित चार दिवसीय जगद्धात्री पूजा के दूसरे दिन शनिवार को यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. वहीं दिन में सप्तमी व अष्टमी का पूजन किया गया. इसके बाद मां को भोग लगाकर इसका वितरण किया गया.

पुष्पांजलि और आरती कर भोग प्रसाद ग्रहण किया

पूजा में शामिल होने के लिए काफी भक्त आये थे. जहां उन्होंने पुष्पांजलि और आरती कर भोग प्रसाद ग्रहण किया. वहीं शाम में कोलकाता के कलाकार पोल्लमी साहा,अनुराग चटर्जी और राजश्री द्वारा बांग्ला गाना पेश किया गया. आयोजन को सफल बनाने में रिंकू सेन, रितांकर दत्ता, अरिहंत बसु, गौतम साहा, सुभाष चटर्जी, तरुण घोष, सौरव गुप्ता, विवेक राय, तापती दत्ता और तरुण घोष सहित अन्य का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version