रांची.अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इसे लेकर वनवासी कल्याण केंद्र के वृंदावन कॉलोनी स्थित प्रांतीय मुख्यालय में कार्यक्रम हुआ. इसका उदघाटन डॉ एचपी नारायण, पंचायती राज निदेशक निशा उरांव, आरएसएस के सामाजिक सद्भावना प्रमुख राकेश लाल और महामंत्री रीझु कच्छप ने संयुक्त रूप से किया.
वनवासी कल्याण आश्रम लगातार कर रहा कार्य
इस मौके पर मुख्य वक्ता राकेश लाल ने कहा कि आजादी के वक्त जो समस्या जनजातीय समाज के समक्ष थी, कमोबेश वैसी स्थिति आज भी कायम है. जनजातीय समाज को दिग्भ्रमित करने की साजिश आज भी चल रही है. जनजातीय समाज वनवासी कल्याण आश्रम को अपना ही संगठन मानते हैं. यह संस्था धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रही है.
संस्कार की रक्षा का प्रयास बेहतर
मौके पर पंचायती राज निदेशक निशा उरांव ने वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा कार्यक्रमों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सेवा भाव के साथ संस्कार की रक्षा का प्रयास बेहतर है. वहीं डॉ एचपी नारायण ने कहा कि हमारी जड़ें वन में ही हैं. इसलिए वनवासी कल्याण आश्रम बाला साहेब की प्रेरणा से वनवासी क्षेत्र में संस्कार, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए काम कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है