रांची. जूनियर चेंबर इंटरनेशनल (जेसीआइ) रांची के तत्वावधान में सात दिवसीय एक्सपो उत्सव मोरहाबादी मैदान में गुरुवार से शुरू हो रहा है. उदघाटन राज्यपाल संतोष गंगवार दोपहर दो बजे करेंगे. यह जानकारी चीफ कॉर्डिनेटर श्याम अनुराग ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि खास बात यह है पहली बार यह फेयर सात दिनों तक चलेगा. एक ही छत के नीचे कई तरह के सामान मिलेंगे.
एक्सपो में 350 से अधिक स्टॉल लगेंगे
एक्सपो में 350 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिसमें बांग्लादेश, थाइलैंड, अफगानिस्तान के भी स्टॉल होंगे. ग्राहकों को पांच प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक का विशेष डिस्काउंट मिलेगा. खरीदारी के बेहतर अनुभव के लिए एसी जर्मन हैंगर लगाया गया है. बच्चों के लिए रोमांचक राइड्स और गेम्स के साथ फनगोला एम्यूजमेंट पार्क खास आकर्षण हैं. महिलाओं और लड़कियों के लिए पिंक हैंगर तैयार किये गये हैं. फूड जोन में विभिन्न व्यंजन उपलब्ध होंगे. देशी और विदेशी भोजन के भी स्टॉल हैं. नये उद्यमियों के लिए स्टार्टअप जोन भी बनाया गया है. फर्नीचर जोन भी हैं.
हर दिन होंगे कार्यक्रम
एक्सपो के दौरान डांस, पेंटिंग, योग, फैशन शो, डॉग शो, तंबोला, हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, एक्सपो ट्रेजर हंट, वॉयस ऑफ एक्सपो और फैंसी ड्रेस कंपीटिशन होंगे. मौके पर पूर्व अध्यक्ष आनंद धानुका, सचिव मयंक अग्रवाल, एक्सपो पीआरओ प्रतीक जैन, जेसीआइ के पीआरओ अमन पोद्दार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है