26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : डॉ जोसेफ

एक्सआइएसएस रांची में चल रहे ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

रांची. एक्सआइएसएस रांची में चल रहे ओरिएंटेशन-कम-इंडक्शन कार्यक्रम का समापन शनिवार को हो गया. निदेशक डॉ जोसेफ मरियानूस कुजूर एसजे ने विद्यार्थियों को ”विजन विथ रीजन” के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सकारात्मक चिंतन और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा. प्रबंधन शिक्षा की समयावधि विद्यार्थियों को प्रोफेशनल बनने में सहयोग करेगी. विद्यार्थी को अपना कर्मक्षेत्र चुनने के साथ इसके लिए जरूरी कौशल पर मंथन करना होगा. इससे खुद को प्रोफेशनल बना सकेंगे. अगले दो वर्ष तक व्यक्तित्व के साथ कौशल विकास पर फोकस करें. इससे सीख कर आगे बढ़ सकेंगे और सेवा के लिए तैयार होंगे. उप-निदेशक डॉ प्रदीप केरकेट्टा ने विद्यार्थियों को प्रोफेशनल जगत में नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने जेसुइट समाज के काम से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. वहीं, फादर क्लेबर मिंज ने पैसे की कीमत, पैसा कमाने के महत्व और आर्थिक जिम्मेदारी के प्रबंधन पर अपनी बातें रखीं.

स्टूडेंट क्लब के कार्यों से कराया अवगत

इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान नये सत्र के विद्यार्थियों को संस्था के विभिन्न स्टूडेंट क्लब और उनके काम से परिचय कराया गया. साथ ही एससी-एसटी समिति, आंतरिक शिकायत समिति, रैगिंग विरोधी समिति, काउंसलिंग सेवा और छात्र शिकायत निवारण समिति के प्रतिनिधियों से परिचय कराया गया. कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ किया गया. इस अवसर पर विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्ष और शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें