26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ormanjhi Murder Case Update : सूफिया हत्याकांड में बेलाल की पहली पत्नी भी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, पुलिस ने पूरे मामले का किया खुलासा

सूफिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेख बेलाल पहली पत्नी शब्बो खातून भी गिरफ्तार

Ormanjhi murder case latest news, Sheikh belal first wife arrasted रांची : ओरमांझी के चर्चित सूफिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेख बेलाल की गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली पत्नी शब्बो खातून उर्फ अफसाना खातून को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. रांची पुलिस ने आधिकारिक तौर पर शुक्रवार को मामले का खुलासा किया. पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में प्रयुक्त दाउली, साबल, घटना के दिन पहना गया आरोपियों का कपड़ा व टीवीएस आपाची बाइक बरामद कर ली गयी है. वहीं, डीजीपी एमवी राव ने कहा कि इस केस में स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा.

घटना के बाद पत्नी व बच्चों को लेकर फरार हो गया था बेलाल :

रांची पुलिस के अनुसार, शेख बेलाल घटना के बाद पहली पत्नी शब्बो खातून व बच्चों को लेकर फरार हो गया था. गुप्त सूचना के आधार 12 जनवरी को शब्बो खातून को ओरमांझी थाना क्षेत्र के खुदिया गांव से पकड़ा गया. इसके बाद 14 जनवरी को बेलाल को भी ऑटो से भागते हुए सिकिदरी के कुटे थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. दोनों ने स्वीकारोक्ति बयान में सूफिया की हत्या किये जाने की बात स्वीकार की है.

बेलाल की दूसरी पत्नी थी सूफिया :

पुलिस के अनुसार, शेख बेलाल की दूसरी पत्नी सूफिया परवीन थी. बेलाल ने सूफिया की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह बार-बार पहली पत्नी शब्बो खातून से तलाक लेने के लिए दबाव देती थी. सूफिया ने ही आर्म्स एक्ट में बेलाल को पिठोरिया पुलिस के जरिये जेल भिजवाया था. इस वजह से वह काफी परेशान था. छुटकारा पाने के लिए बेलाल ने सूफिया की हत्या की.

इधर, सूफिया परवीन की हत्या का आरोपी शेख बेलाल व उसकी पत्नी शब्बो खातून को शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सदर अस्पताल में दोनों की कोविड-19 जांच की गयी. शब्बो का कोविड-19 जांच रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी. उसे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत में पेश किया गया. जहां से 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया. डीजीपी एमवी राव ने कहा- इस केस में स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा

हत्या के 13 दिनों बाद सूफिया को मिली दो गज जमीन

हत्या के 13 दिनों बाद सूफिया परवीन को शुक्रवार रात करीब 10 बजे मांडर के लोयो स्थित कब्रिस्तान में दफनााया गया. सूफिया के पिता मो कुतुबुद्दीन के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले रांची पुलिस ने सूफिया का शव परिजनों को सौंपा. भाई शमशेर ने बॉडी रिसीव किया. पिता व भाई रिम्स से सूफिया के शव को लेकर रात करीब 9:30 बजे लोयो गांव पहुंचे. एफएसएल से इस संबंध में क्लीनचीट दे दी है. एफएसएल के अधिकारियों ने पुलिस को कहा कि डीएनए के लिए सारा नमूना ले लिया गया है, इसलिए अब बॉडी डिस्पोजल करने में कोई परेशानी नहीं है.

– नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी

पुलिस ने कहा

हत्याकांड में प्रयुक्त दाउली, साबल, घटना के दिन पहना गया आरोपियों का कपड़ा और आपाची बाइक बरामद

शेख बेलाल घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी शब्बो खातून व बच्चों को लेकर फरार हो गया था

बेलाल की जांच रिपोर्ट का चार घंटे तक पुलिस करती रही इंतजार इधर, पुलिस शेख बेलाल की कोविड जांच रिपोर्ट का पुलिस इंतजार करती रही. उसे अदालत में दिन के दो बजे से ही रखा गया था. शाम छह बजे तक रिपोर्ट नहीं आने के कारण शुक्रवार को अदालत में पेश नहीं किया जा सका. संभवत: शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद ही अदालत में पेश किया जायेगा. उसके बाद जेल में भेजे जाने की संभावना है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें