16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : विवि व कॉलेजों में आज से एक वर्ष तक चलेगा हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान समारोह

भारतीय संविधान के 75वर्ष पूरे होने पर यूजीसी ने दिया निर्देश

रांची.

राज्य के विवि व कॉलेजों में 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस मनाया जायेगा. इस वर्ष भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि व कॉलेजों को पूरे एक वर्ष तक भारतीय संविधान पर समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने सभी विवि के कुलपति व कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेज कर कहा है कि इस बार का थीम हमारा संविधान : हमारा स्वाभिमान रहेगा. सचिव ने कहा है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया. जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. भारत के इतिहास के नये युग की शुरुआत हुई. यह दिन बहुत महत्व रखता है, क्योंकि यह दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान की स्थापना का प्रतीक है और लोकतंत्र की जीत का प्रतिनिधित्व करता है. सचिव ने कहा है कि पूरे देश में एक वर्ष तक समारोह के आयोजन के लिए केंद्र ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को नोडल विभाग घोषित किया है. सभी विवि व कॉलेजों को अभियान मोड में 26 नवंबर 2024 से पूरे एक वर्ष का प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, जागरूकता रैली, शपथ ग्रहण, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, संगोष्ठी आदि का आयोजन किया जाना है. इस अभियान के तहत संविधान के संस्थापकों के प्रति स्मरणोत्सव के तहत श्रद्धांजलि भी अर्पित किया जायेगा. साथ ही संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विवि व कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण आदि विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें