Ranchi News : सिरोमटोली सरना स्थल पर निर्माण से आक्रोश
लोगों ने कहा : फ्लाइओवर निर्माण के नाम पर सरकार कर रही मनमानी
रांची. केंद्रीय सरना स्थल सिरोम टोली में रविवार को ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. बैठक में इस बात पर नाराजगी जतायी गयी कि सिरोमटोली स्थित सरना स्थल पर सरकार निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कर रही है. लोगों ने कहा कि फ्लाइओवर बनाने के काम में राज्य सरकार और पथ निर्माण विभाग मनमानी कर रहे हैं, जिससे आदिवासी समाज की धार्मिक भावना को ठेस पहुंच रही है. बैठक में कहा गया कि जब भी कहीं सड़क निर्माण होता है, तो धार्मिक स्थलों का ध्यान रखा जाता है और कोशिश की जाती है कि धार्मिक स्थल को किसी भी तरह की क्षति नहीं पहुंचे. लेकिन सरना आदिवासियों के सरना स्थलों को बार-बार टारगेट कर खत्म करने का प्रयास किया जाता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि कि आगामी 22 जनवरी को सिरोमटोली सरना स्थल पर बैठक होगी. जिसमें पूरे झारखंड से समाज के लोग जुटेंगे. बैठक में सुशीला कच्छप, भारत आदिवासी पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष कुंदरसी मुंडा, सरना प्रार्थना सभा रांची महानगर के सोनू खलखो, राहुल तिर्की, नवीन तिर्की, रोहित तिर्की, ग्राम सभा मधुकम के संदीप तिर्की, राजू महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है