profilePicture

ओवर 60 टी-20 क्रिकेट में कंबाइंड हीरोज और वेस्टर्न वॉरियर्स ने आसान जीत दर्ज की

कंबाइंड हीरोज और वेस्टर्न वॉरियर्स ने अपने मुकाबले जीत लिये

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:56 PM
an image

प्रथम ओवर 60 टी-20 क्रिकेट के दूसरे दिन कंबाइंड हीरोज और वेस्टर्न वॉरियर्स ने अपने मुकाबले जीत लिये. दिन के पहले मैच में कंबाइंड हीरोज ने वेस्टर्न वॉरियर्स को पांच विकेट से, जबकि दूसरे मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स ने सेंट्रल स्ट्राइकर्स को 35 रन से हराया. पहले मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट पर 123 रन बनाये. टीम के लिए स्तानिस्लास ने 25, रवि खायडे ने 15, मारियो फर्नांडिस ने 43 रन बनाये. कंबाइंड हीरोज की ओर से सैम डेविड और कप्तान अविनाश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाब में कंबाइंड हीरोज ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. नील ने 21, सुभाष चटर्जी ने नाबाद 32 व मैक्सी डिमेलो ने 38 रन बनाये. वेस्टर्न वॉरियर्स के यशवंत दुदस्कर ने तीन विकेट लिये.

दिन के दूसरे मैच में वेस्टर्न वॉरियर्स ने 174 रन बनाये. रवि खायडे ने 22, विद्याधर पेडनेकर ने 32, एमएन दीक्षित ने 36 और यशवंत दुदस्कर ने 56 रन बनाये. सेंट्रल स्ट्राइकर के िदनेश निचरेले ने दो विकेट लिये. जवाब में सेंट्रल स्ट्राइकर 139 रन ही बना सका. नितेश गुंडेचा ने 20, शीरीष भोपे ने 22, दिनेश निचरेले ने 19 और एएन सहस्रबुद्धे ने 16 रन का योगदान किया. वेस्टर्न वॉरियर्स के एस पदमनाभान ने तीन व मारियो फर्नांडिस ने दो विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version