16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कोरोना संक्रमितों में 80 फीसदी से अधिक प्रवासी

रांची : झारखंड में कोरोना की दस्तक के 74 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 1657 पहुंच गया है. राज्य के पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. तेजी से मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक के कोरोना संक्रमितों में 80 फीसदी से अधिक प्रवासी हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

रांची : झारखंड में कोरोना की दस्तक के 74 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा 1657 पहुंच गया है. राज्य के पांचों प्रमंडलों के सभी 24 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. तेजी से मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. आधा दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक के कोरोना संक्रमितों में 80 फीसदी से अधिक प्रवासी हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

31 मार्च को कोरोना की झारखंड एंट्री

झारखंड में कोरोना की एंट्री के 74 दिन बीत गये हैं. 31 मार्च को राज्य में कोरोना की एंट्री हुई थी. रांची के हिंदपीढ़ी से एक मलेशियाई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जो स्वस्थ हो गई है. लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों का धीरे-धीरे झारखंड लौटना शुरू हुआ. इसके साथ ही आंकड़े बढ़ते चले गये. आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 1657 हो गई है. अब तक राज्य में 8 मरीजों की मौत हो चुकी है.

1 मई से लौटने लगे थे प्रवासी

झारखंड से बाहर दूसरे राज्यों में प्रवासी लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे. सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद प्रवासियों को लेकर पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1 मई यानी मजदूर दिवस पर रांची आई. इस तरह प्रवासी श्रमिकों को मजदूर दिवस पर सौगात दी गई. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं समेत अन्य प्रवासियों का लौटना शुरू हो गया.

1354 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1657 पहुंच गया है. वैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1656 है. इनमें 1354 कोरोना संक्रमित मरीज प्रवासी हैं. ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के हैं. इसके अनुसार 2 मई से लेकर 12 जून तक पाये गये कुल 1656 कोरोना मरीजों में 1354 कोरोना पॉजिटिव प्रवासी हैं. ये राज्य के 23 जिलों के प्रवासी हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें