Ranchi News : 33 करोड़ से होगा केतारी बागान रेलवे फाटक पुल पर ओवरब्रिज का निर्माण
Ranchi News : केतारी बागान रेलवे फाटक पर 540 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनेगा. वहीं एप्रोच रोड मिलाकर ओवरब्रिज की कुल लंबाई 920 मीटर होगी
रांची. केतारी बागान रेलवे फाटक पर 540 मीटर लंबा ओवरब्रिज बनेगा. वहीं एप्रोच रोड मिलाकर ओवरब्रिज की कुल लंबाई 920 मीटर होगी. इसका निर्माण होने से आसपास के लगभग 50 हजार लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसमें केतारी बागान, स्वर्णरेखा नगर, विंध्वासनी नगर, द्वारिकापुरी, अयोध्यापुरी, नामकुम बस्ती, मुंडागढ़ा समेत बड़ी आबादी शामिल हैं. इस ब्रिज के निर्माण में करीब 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ब्रिज का निर्माण 13 माह में पूरा कर लिया जायेगा. ओवरब्रिज गणेश नर्सिंग होम से लेकर स्वर्णरेखा नगर के लिए मुड़ने वाली सड़क तक बनेगा.
ब्रिज की सड़क की चौड़ाई 16 फीट होगी
ब्रिज की सड़क की चौड़ाई 16 फीट होगी. वहीं दोनों ओर छह फीट का एप्रोच रोड बनेगा. यह ब्रिज सिंगल पाइल फाउंडेशन प्रोजेक्ट के तहत बनाया जायेगा. ब्रिज का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा. विभाग के इंजीनियर ने बताया कि टेंडर स्वीकृत हो गया है. डीपीआर अंडर प्रोसेस है. डीपीआर का तकनीकी प्रोसेस स्वीकृत होते ही काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के दौरान किसी को विस्थापित नहीं किया जायेगा, सिर्फ अतिक्रमण हटेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है