रांची़ जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स दुकान में हुए लूटकांड में रातू रोड स्थित ऑक्सी होटल के मैनेजर सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ऑक्सी होटल में कमरा लेकर रह रहे थे. इसकी पूरी जानकारी सूरज कुमार को थी. लेकिन उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. जब मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, तब सूरज की संलिप्तता सामने आयी. उल्लेखनीय है कि मामले में पलामू के हेलमेट गिरोह के आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. अपराधियों ने डीपी ज्वेलर्स से डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात और 2.5 लाख रुपये नगद लूटा था. इस दौरान अपराधियों ने गोली चलाकर संचालक और उसके मित्र को जख्मी कर दिया था. गिरफ्तार अपराधियों में पलामू निवासी विकास उर्फ विक्की कुमार, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, गढ़वा निवासी मुकेश कुमार, सूरज कुमार विश्वकर्मा और पलामू निवासी रितेश वर्मा शामिल थे. डीपी ज्वेलर्स में विकास उर्फ विक्की कुमार, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा ने घटना को अंजाम दिया था. जबकि अन्य अपराधियों ने उनका साथ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है