धान की अच्छी पैदावार से किसानों के चेहरे खिले

खलारी प्रखंड में धान की कटाई शुरू हो गयी है. छठ मनाने के बाद अब किसान पूरी तरह से कृषि कार्य में जुट गए है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:27 PM

प्रतिनिधि, खलारी

खलारी प्रखंड में धान की कटाई शुरू हो गयी है. छठ मनाने के बाद अब किसान पूरी तरह से कृषि कार्य में जुट गए है. हालांकि जिन किसानों ने धान की रोपाई पहले कर दी थी, उनकी फसल दीपावली के पूर्व से ही तैयार हो गयी थी. देरी से खेती करनेवाले किसानों की फसल तैयार होने में अभी कुछ समय और लगेगा. जबकि ज्यादातर खेतों में धान की फसल पककर तैयार हो गयी है. ऐसे में खलारी के लगभग किसानों ने मजदूरों की मदद से धान काट रहे हैं. धान की अच्छी फसल को देखकर किसान समय पर धान संग्रह व अन्य व्यवस्था के लिए खलिहान तैयार करने में जुट गए हैं, इससे ससमय खेत से धान कटनी कर खलिहान में चढ़ाया जा सके. ग्राम करकट्टा के किसान किशुन मुंडा, सत्रुधन मुंडा, बलथरवा के किसान छोटू पाहन, मायापुर के किसान ओमप्रकाश सिंह, बमने के किसान कृष्णा कुमार महतो सहित अन्य कई किसानों ने बताया कि बीते दो वर्षों से मौसम की मार झेल रहे थे. इस वर्ष धान की अच्छी फसल होने की उम्मीद है और खेती ही जीविका का मुख्य उपार्जन व कारोबार है. उल्लेखनीय है कि खलारी के आधी आबादी कोलयरी से घिरी है. बावजूद इस क्षेत्र में अधिकांश किसान खेती पर निर्भर हैं. ऐसे में बीते कुछ वर्षों से मौसम का मार झेल रहे किसानों में वैकल्पिक खेती पर रुझान जरूर बढ़ गया है. वहीं इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद से किसान काफी खुश हैं और फसल अच्छी होने पर ही किसान पर्व-त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना पाते हैं.

धान खरीद की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू :

धान की खरीद को लेकर विभाग की ओर से हर साल तैयारी की जाती है. इसे लेकर इस बार भी तैयारी की गयी है. इस बार उम्मीद है कि किसानों के खेत में धान की खेती अच्छी हुई है. सरकार की ओर से धान खरीद की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जायेगी. किसानों को अपना धान धान क्रय केंद्र में बेचने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. इसके बाद उनकी धान की खरीद की जाती है और किसानों की धान की गुणवत्ता को जांच करने के बाद उनकी धान खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य सीधे किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version