Ranchi news : धान की खरीद आज से, किसानों को मिलेंगे प्रति क्विंटल 2400 रुपये
खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा से करेंगे धान खरीद की शुरुआत. पहले दिन 112 धान क्रय केंद्रों पर होगी खरीदारी, 3025 किसानों को भेजा गया एसएमएस. 699 धान क्रय केंद्र चिह्नित किये गये, किसानों से 60 लाख क्विंटल धान खरीदने का है लक्ष्य.
रांची. झारखंड में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत धान की खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू होगी. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी जामताड़ा समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाइ सभागार से दिन के 12.30 बजे इसकी शुरुआत करेंगे. वहीं, सांसद व विधायक अपने-अपने जिले में मौजूद रहेंगे. पहले दिन 112 केंद्रों पर धान की खरीद होगी.
सरकार की ओर से 699 धान क्रय केंद्र चिह्नित किये गये हैं. सरकार ने इस बार भी किसानों से 60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए अब तक 2 लाख 33 हजार 249 किसानों ने निबंधन कराया है. निबंधन की प्रक्रिया जारी है.किसानों को भेजा जा रहा एसएमएस
धान क्रय को लेकर 3025 किसानों को एसएमएस भेजा गया है. इस साल केंद्र सरकार की ओर से साधारण धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है. इस राशि के अलावा किसानों को राज्य सरकार की ओर से 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस मिलेगा. ऐसे में इस साल राज्य के किसानों को सामान्य धान पर कुल 2400 रुपये और ग्रेड-ए धान पर 2420 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिलेगा. सरकार ने इस वर्ष भी धान खरीद के समय किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया है. वहीं, शेष 50 प्रतिशत व बोनस की राशि का भुगतान धान अधिप्राप्ति केंद्रों से धान का उठाव संबद्ध राइस मिल अथवा जिला स्तर पर चयनित गोदाम में पहुंचाने के बाद किया जायेगा. छोटे किसानों को ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल तक धान खरीदने का निर्णय लिया है. इससे अधिक धान बेचने के लिए किसान को उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी.बोले मंत्री
किसान बिचौलियों या खुले बाजार में कम मूल्य पर धान की बिक्री न करें. सरकार द्वारा संचालित लैम्पस के माध्यम से ही अपने धान की बिक्री करें.डॉ इरफान अंसारी, खाद्य आपूर्ति मंत्रीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है