झारखंड के 6 जिलों में धान खरीद की स्थिति खराब, जानें क्या है कारण
Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के 6 जिले सरायकेला- खरसावां के अलावा सिमडेगा, धनबाद, दुमका, गोड्डा और खूंटी जिले में धान की खरीद काफी कम हुई है. वहीं, हजारीबाग और गिरिडीह जिले में धान की खरीद अधिक हुई है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक, सरायकेला- खरसावां जिला में 27,843 क्विंटल ही धान खरीदा जा सका है. वहीं, पूरे राज्य में 45 लाख क्विंटल धान खरीद के लक्ष्य के खिलाफ अब तक कुल 30,54,131 क्विंटल धान की खरीद हुई है. दूसरी ओर, सरकार धान खरीद का लक्ष्य 10 लाख क्विंटल और बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है. इस तरह से राज्य सरकार किसानों से 55 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर रही है.
Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड के 6 जिलों में धान की खरीद काफी कम हुई है. सबसे कम सरायकेला- खरसावां जिले में हुई है. बता दें कि झारखंड सरकार राज्य के किसानों को साधारण किस्म का धान 1868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए का धान 1888 रुपये प्रति क्विंटल खरीद रही है. साथ ही बोनस के रूप में 182 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिये जा रहे हैं.
झारखंड के 6 जिले सरायकेला- खरसावां के अलावा सिमडेगा, धनबाद, दुमका, गोड्डा और खूंटी जिले में धान की खरीद काफी कम हुई है. वहीं, हजारीबाग और गिरिडीह जिले में धान की खरीद अधिक हुई है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक, सरायकेला- खरसावां जिला में 27,843 क्विंटल ही धान खरीदा जा सका है. वहीं, पूरे राज्य में 45 लाख क्विंटल धान खरीद के लक्ष्य के खिलाफ अब तक कुल 30,54,131 क्विंटल धान की खरीद हुई है. दूसरी ओर, सरकार धान खरीद का लक्ष्य 10 लाख क्विंटल और बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है. इस तरह से राज्य सरकार किसानों से 55 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित कर रही है.
विभागीय आंकड़े के मुताबिक, झारखंड के हजारीबाग जिला में 7,03,855 क्विंटल धान की खरीद हुई है. वहीं, गिरिडीह जिले में किसानों से 4,74,242 क्विंटल धान की खरीद हुई है. जबकि सरायकेला- खरसावां जिले में मात्र 27,843 क्विंटल ही धान किसानों से खरीदी गयी है.
सिमडेगा जिला में 33,826 क्विंटल धान किसानों से अब तक लिया गया है. वहीं, धनबाद में 44,571 क्विंटल, दुमका में 47,049 क्विंटल, गोड्डा में 32,780 क्विंटल और खूंटी जिले में अब तक किसानों से 39,786 क्विंटल धान की खरीद की गयी है.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अभी धान की खरीद किसानों से होती रहेगी. किसान अपने निकटतम धान क्रय केंद्र पर जाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेच सकते हैं.
Posted By : Samir Ranjan.