रांची. झारखंड में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में डेढ़ माह के अंदर 26,665 किसानों से 15,56,685 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. यह लक्ष्य का लगभग 25 प्रतिशत है. इस बार झारखंड में किसानों से 60 लाख क्विंटल धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. राज्य में धान खरीद की शुरुआत 15 दिसंबर को हुई थी. सरकार ने अब तक 19,652 किसानों को पहले किस्त के तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की 50 प्रतिशत राशि 133.21 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. वहीं, शेष 50 प्रतिशत व बोनस की राशि का भुगतान धान अधिप्राप्ति केंद्रों से धान का उठाव संबद्ध राइस मिल अथवा जिला स्तर पर चयनित गोदाम में पहुंचाने के बाद किया जायेगा.
धान क्रय को लेकर बनाये गये हैं 734 केंद्र
734 धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान की खरीद हो रही है. धान बेचने को लेकर अब तक दो लाख 46 हजार 652 किसानों ने निबंधन कराया है. निबंधन की प्रक्रिया जारी है. धान क्रय को लेकर अब तक 3,15,548 किसानों को एसएमएस भेजा गया है. इस साल केंद्र सरकार की ओर से साधारण धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. वहीं, ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल रेट निर्धारित किया गया है. इस राशि के अलावा किसानों को राज्य सरकार की ओर से 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस मिल रहा है. ऐसे में इस साल राज्य के किसानों को सामान्य धान पर कुल 2400 रुपये और ग्रेड-ए धान पर 2420 रुपये प्रति क्विंटल भाव मिल रहा है. इधर खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है