Jharkhand News: झारखंड में कब से होगी धान खरीद? 2.74 लाख किसानों ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन

खरीफ मौसम 2022-23 में किसानों से धान खरीद को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. 15 दिसंबर से किसानों से धान का क्रय किया जायेगा. सरकार ने इस बार भी किसानों से आठ लाख टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है

By Sameer Oraon | November 22, 2022 9:49 AM

खरीफ मौसम 2022-23 में किसानों से धान खरीद को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. 15 दिसंबर से किसानों से धान का क्रय किया जायेगा. सरकार ने इस बार भी किसानों से आठ लाख टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है. धान बिक्री को लेकर 2.74 लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में किसानों ने धान बिक्री को लेकर रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है.

किसान बाजार ऐप व उपार्जन पोर्टल पर अपनी जमीन संबंधी समेत अन्य जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पिछले खरीफ मौसम में सरकार ने 1.39 लाख किसानों से 7.52 लाख टन धान की खरीद की थी. इसके एवज में सरकार की ओर से किसानों को 1552.44 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.

किसानों को इस वर्ष भी 2050 रुपये प्रति क्विंटल की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा. इस राशि में सरकार की ओर से बोनस की राशि शामिल है. राज्य सरकार इस वर्ष किसानों को 10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस देगी. इस वर्ष भी लघु व सीमांत किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए धान क्रय की सीमा 200 क्विंटल निर्धारित की गयी है.

बिक्री नहीं करनेवाले किसानों का होगा सत्यापन

राज्य सरकार वैसे किसान जो पिछले तीन वर्षों से धान की बिक्री नहीं कर रहे हैं, उनका सत्यापन करायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. सरकार निबंधित किसानों को एसएमएस भेज कर धान की खरीद करेगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. इसके अलावा लैम्पस/पैक्स की भंडारण क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version