16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले वर्ष की तुलना में अधिक होगी धान की खरीद : डॉ रामेश्वर उरांव

वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं , कहा- धान क्रय केंद्रों की बढे़गी संख्या

रांची : वित्त व खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्य में धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ा कर दोगुनी कर दी गयी है. सभी केंद्रों में धान क्रय किया जा रहा है. इस साल गत वर्ष की तुलना में अधिक धान की खरीदारी की जायेगी. मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया और विकास को गति दी है.

25 मार्च काे कोरोना काल शुरू होने के बाद लोगों को सबसे अधिक जरूरत अनाज और रोजगार की थी. लॉकडाउन की वजह से लोग अपने गांव, अपने घर वापस लौटे थे. उनको रोजगार की सख्त आवश्यकता थी. राज्य सरकार ने जनता को रोजगार और अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित करायी. डॉ उरांव ने कहा कि 29 दिसंबर को राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष हाे जायेगा.

पार्टी घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों की कर्ज माफी एक रुपया के टोकन मनी लेकर की जा रही है. किसानों के लिए मुख्यमंत्री फसल राहत कोष योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना की भी शुरुआत होने जा रही है. सरकार की वर्षगांठ पर करीब 1400 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और लगभग 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास के अलावा 15 योजनाएं भी लांच की जायेंगी. चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा लाखों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी होगा.

गरीबों को कंबल देने का िनर्देश

मंत्री रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में लोगों की समस्याएं सुनी. समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया. लोहरदगा जिला प्रशासन के साथ बैठक कर निर्देशित किया. बढ़ती ठंढ़ के मद्देनजर अलाव और गरीबों के लिए कंबल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें