एक दिसंबर से रांची में खुल जायेंगे धान क्रय केंद्र, इन सेंटरों पर जाकर किसान बेच सकते हैं अपना धान
Jharkhand news, Ranchi news : रांची जिला के किसानों के लिए एक दिसंबर, 2020 से धान क्रय केंद्र खुल रहा है. जिले के इन केंद्रों पर जाकर किसान अपने धान को बेच सकते हैं. जिले में 23 धान क्रय केंद्र बनाये गये हैं, वहीं 6 राइस मिल को भी धान प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकृत किया है.
Jharkhand news, Ranchi news : रांची : रांची जिला के किसानों के लिए एक दिसंबर, 2020 से धान क्रय केंद्र खुल रहा है. जिले के इन केंद्रों पर जाकर किसान अपने धान को बेच सकते हैं. जिले में 23 धान क्रय केंद्र बनाये गये हैं, वहीं 6 राइस मिल को भी धान प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकृत किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने साधारण किस्म के धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान की कीमत 1888 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की है. वहीं, झारखंड सरकार ने राज्य के धान उत्पादित किसानों को प्रति क्विंटल 182 रुपये बोनस देने की घोषणा की है. इसके साथ ही राज्य के धान उत्पादित किसानों को साधारण किस्म के धान के लिए प्रति क्विंटल 2050 रुपये मिलेंगे, जबकि ग्रेड-ए किस्म के धान के लिए 2070 रुपये प्रति क्विंटल रुपये किसानों को मिलेंगे.
इस संबंध रांची डीसी छवि रंजन के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (District Supply Officer- DSO), जिला गोदाम प्रबंधक (District Warehouse Manager) और जिला सहकारिता पदाधिकारी (District Cooperative Officer) ने विभिन्न प्रखंडों के धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने नामकुम, ओरमांझी और सिल्ली प्रखंड का भ्रमण कर धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम समेत सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (Block Cooperative Officer) उपस्थित थे.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने लुगुबुरु में की पूजा- अर्चना, बोले- सांस्कृतिक एवं पारंपरिक व्यवस्था अक्षुण्ण रखना जरूरी
बीडीओ को केंद्रों का निरीक्षण करने का निदेश
एक दिसंबर, 2020 से रांची जिले के सभी केंद्रों पर किसानों से धान क्रय किये जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. रांची डीसी श्री रंजन ने सभी बीडीओ को केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया है. वहीं, डीसी ने सभी सीओ को छूटे हुए किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने का भी निर्देश दिया है.
रांची जिले में 23 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये
इस वर्ष रांची जिले के सभी प्रखंडों में लैम्प्स के माध्यम से धान प्राप्त किये जाने के लिए कुल 23 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये हैं. इन धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर सहकारिता विभाग के पदाधिकारी एवं जनसेवकों की प्रतिनियुक्त हुई है. वहीं, रांची जिले में कुल 6 राइस मिल को धान प्राप्त करने के लिए अधिकृत किया गया है. सभी राइस मिलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
6 राइस मिल को धान अधिप्राप्ति की मिली मंजूरी
रांची जिला प्रशासन ने 23 धान अधिप्राप्ति केंद्र के अलावा 6 राइस मिल को भी धान क्रय करने की अनुमति दी है.
1. सिद्धि विनायक राइस मिल, नेवरी, विकास, ओरमांझी
2. श्री शाकंबरी राइस मिल, तुपुदाना
3. तुल्सीयान राइस मिल, टाटीसिल्वे
4. एसएमवी एग्रो प्रोडक्ट्स, महिलौंग, टाटीसिल्वे
5. हेमराज राइस प्रोडक्ट्स, साहेर बस्ती, नगड़ी
6. बालाजी एग्रोटेक इंडस्ट्रीज, टिकराटोली, नगड़ी
Posted By : Samir Ranjan.