झारखंड : रांची के बुंडू में धान व्यापारी को गोली मारकर किया घायल, साढ़े 3 लाख रुपये लेकर फरार
रांची जिले के बुंडू स्थित बंजारी बाजार के समीप तीन अज्ञात अपराधियों ने धान व्यवसायी रोशन भगत को गोली मारकर घायल कर दिया. इस दौरान उसके पास से साढ़े तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गया. इधर, गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को रांची के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस जांच में जुट गयी है.
बुंडू (रांची), आनंद राम महतो : रांची जिला अंतर्गत बुंडू में तीन अज्ञात अपराधियों ने धान व्यवसायी रोशन भगत को गोली मारकर घायल किया. इस दौरान अपराधियों ने रुपये से भरे बक्से को लेकर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को राजधानी रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार और थानेदार इस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.
तीन अज्ञात अपराधियों ने रुपये की मांग पर मारी गोली
जानकारी के अनुसार, बुंडू थाना क्षेत्र के बंजारी बाजार के समीप मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे तीन अज्ञात अपराधियों ने धान व्यापारी रोशन भगत को गोली मारकर गंभीर घायल कर दिया. एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि वह सुबह दुकान खोल कर धान खरीदने के लिए पहुंचा था. जहां अपराधियों ने बाइक से आकर उसके पास रखे पैसे को देने कहा. मना करने पर उसने बंदूक दिखाते हुए गोलियां मार दिया, जिससे व्यापारी गंभीर रुपये से घायल कर दिया.
अपराधियों ने पेट और जांघ में मारी गोली
एसडीपीओ के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने व्यापारी रोशन के पेट और जांघ में दो गोली मारी. इसके बाद तीनों अपराधियों ने रुपये रखे बक्सा को लेकर भाग निकला. बताया गया कि बक्से में 3 .50 लाख रुपये था. इधर, व्यापारी को गोली मारने की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. व्यापारी वर्ग प्रशासन से परिजनों को सुरक्षा और अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.