Loading election data...

झारखंड में पानी वाले बाबा के नाम से मशहूर पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, RIMS में एडमिट

Jharkhand News : पानी वाले बाबा के नाम से चर्चित पद्मश्री सिमोन उरांव राजधानी रांची से करीब 38 किमी दूर बेड़ो प्रखंड के खक्सीटोली में रहते हैं. आज शुक्रवार को इन्हें पैरालाइसिस का अटैक आया. इन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल रिम्स में इनका इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2022 4:33 PM
an image

Jharkhand News : झारखंड के पद्मश्री सिमोन उरांव अस्वस्थ हैं. उन्हें पैरालाइसिस का अटैक आया है. तत्काल उन्हें पीएससी में एडमिट कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. रिम्स में इनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि ये जल पुरुष (पानी वाले बाबा) के नाम से मशहूर हैं.

रिम्स में एडमिट सिमोन उरांव

पानी वाले बाबा के नाम से चर्चित पद्मश्री सिमोन उरांव राजधानी रांची से करीब 38 किमी दूर बेड़ो प्रखंड के खक्सीटोली में रहते हैं. आज शुक्रवार को इन्हें पैरालाइसिस का अटैक आया. आनन-फानन में इन्हें बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल रिम्स में इनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक, रिम्स रेफर

तबीयत अचानक बिगड़ी

रांची के बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली गांव निवासी 87 वर्षीय पद्मश्री सह पाड़हा राजा सिमोन उरांव को शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. केंद्र के चिकित्सको ने जांच के बाद पैरालाइसिस अटैक (लकवा से ग्रसित) होने की आशंका जताई है. बेहतर इलाज के लिए सिमोन उरांव को रिम्स रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Jharkhand News : वन महोत्सव में बोले CM हेमंत सोरेन, जंगलों के संरक्षण के लिए जारी करें टोल फ्री नंबर्स

रिम्स में चल रहा इलाज

इधर, परिवार के लोगों ने बताया कि पद्मश्री सिमोन उरांव की तबीयत बुधवार की शाम से अचानक खराब हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी क्लिनिक में ले जाकर उपचार कराया. शुक्रवार की सुबह अचानक ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद पद्मश्री सिमोन उरांव को इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित्रा कुमारी व डा कुसुम लता सिंह ने जांच के बाद इनके पुत्र जोसेफ मिंज व सुधीर मिंज व परिजन को बताया कि पैरालाइसिस अटैक (लकवा से ग्रसित) हुए हैं. पद्मश्री सिमोन उरांव की बीमारी की खबर मिलते ही सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, धनंजय कुमार राय, पाड़हा अध्यक्ष जुगेश उरांव, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना बड़ाईक, पार्थो दास गुप्ता, मोती प्रसाद ने सीएचसी पहुंचकर पद्मश्री सिमोन उरांव की बीमारी की जानकारी ली. इधर, 108 एंबुलेंस से परिजन पद्मश्री सिमोन उरांव को इलाज के लिये रांची ले गये. फिलहाल वे रिम्स में इलाजरत हैं.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में सुखाड़ के हालात, किसानों की चिंता बढ़ी, राहत के लिए की विशेष पैकेज की मांग

रिपोर्ट : केदार, बेड़ो, रांची

Exit mobile version