ranchi news : पहाड़ी बाबा का 101 किलो दूध से महारुद्राभिषेक

ranchi news : पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार को पहाड़ी बाबा का दो दिवसीय तिलकोत्सव शुरू हुआ. पहले पहाड़ी बाबा का महारुद्राभिषेक हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 12:47 AM
an image

रांची. पहाड़ी मंदिर में शुक्रवार को पहाड़ी बाबा का दो दिवसीय तिलकोत्सव शुरू हुआ. पहले पहाड़ी बाबा का महारुद्राभिषेक हुआ. दिन के 11.30 बजे अनुष्ठान शुरू हुआ. पुजारी कबीर दास, पिंटू व नवीन बाबा ने 101 किलो दूध, गंगा जल, डाभ जल, ईख का रस, पंचामृत से अनुष्ठान किया. इसके बाद आरती और प्रसाद का वितरण किया गया. अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में ललीता देवी-शिव प्रसाद गुप्ता, मुस्कान रमन-अमृत रमन और लवली-दीपक थे. इसके अलावा कैलाश राय, गोपाल प्रसाद, तड़ित राय, अंकित, रमन कुमार, बलराम, कृष्ण, आशुतोष, पंकज, राजा, इसीका, सुमन आदि भी शामिल हुए.

तीन को निकाली जायेगी तिलकोत्सव शोभायात्रा

आर्यपुरी शिवपंच मंदिर हिमालय परिवार की ओर से तीन फरवरी को दोपहर दो बजे तिलकोत्सव शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा आर्यपुरी शिव पंच मंदिर से निकाली जायेगी, जो अलकापुरी, कृष्णा नगर काॅलोनी, रातू रोड, राणी सती मंदिर लेन से होते हुए पहाड़ी मंदिर परिसर पहुंचेगी. यहां पहाड़ी मंदिर के पुजारी और भक्त हिमालय परिवार का स्वागत करेंगे. इसके बाद मुख्य मंदिर में तिलकोत्सव की रस्म पूरी की जायेगी. इसकी तैयारी में मंदिर के पुजारी नंदकिशोर पाठक, रितेश पाठक, नवीन पपनेजा, गोपाल यादव, संदीप जैन, राजकुमार तलेजा, बादल सिंह, दीपक नंदा, ब्रजेश कुमार, दिलीप गुप्ता, मोती सिंह, कौशल चौधरी आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version