रांची. पहाड़ी मंदिर की मरम्मत और पुनरुद्धार कार्य के लिए 6 करोड़ 73 लाख छह हजार 700 रुपये की स्वीकृति पर्यटन विभाग ने दी है. इसमें चार करोड़ 24 लाख 54 हजार 300 रुपये मरम्मत व पूर्ण विकास के लिए स्वीकृत हुए हैं. वहीं दो करोड़ 48 लाख 52 हजार 400 रुपये गार्डवाल निर्माण सहित अन्य कार्य के लिए आवंटित हुए हैं. योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता एनआइइपी वन को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है.
सचिव ने आभार जताया
इसके लिए पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री, पर्यटन कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर, सचिव मनोज कुमार, निदेशक अंजली यादव , डीसी राहुल कुमार सिन्हा, डीडीसी दिनेश यादव, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह एवं कार्यालय कर्मचारी रोशन कुमार, दीपक कुमार और मुकेश कुमार सहित अन्य के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है