वायलिन की धुन पर चित्रकारों ने की कलाकृति
कार्ड कला संस्थान ने मोक्षम आर्ट गैलेरी में विश्व कला दिवस मनाया. दिवस विशेष के मौके पर कलाकारों ने संगीत और पेंटिंग की जुगलबंदी पेश की.
रांची. कार्ड कला संस्थान ने मोक्षम आर्ट गैलेरी में विश्व कला दिवस मनाया. दिवस विशेष के मौके पर कलाकारों ने संगीत और पेंटिंग की जुगलबंदी पेश की. इंद्रजीत दत्ता ने वायलिन में शुद्ध कल्याण बजाया. वायलिन की धुन पर कार्ड्स के कलाकार विश्वनाथ चक्रवर्ती, हिमाद्रि रमानी और सम्राट चटर्जी ने अपनी रचनात्मक कलाकृति कैनवास पर उकेरी. संगीत व चित्रकला की जुगलबंदी को कला प्रेमियों ने खूब सराहा. मौके पर वरिष्ठ चित्रकार हरेन ठाकुर, दिनेश सिंह, विनोद रंजन, अमिताभ मुखर्जी, मनोज सिन्हा, अमिताभ सिन्हा, शिल्पी रमानी, गैलरी की निदेशक मून धाली, संजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.