पाकिस्तान की फौज थर-थर कांपती है इस रेजिमेंट से, रांची में मना स्थापना दिवस
JAP 1 Foundation Day in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में जैप-1 का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश के डीजीपी ने कहा कि गोरखा रेजिमेंट का नाम सुनकर पाकिस्तान की फौज थर-थर कांपती है.
JAP 1 Foundation Day in Ranchi: पाकिस्तान की सेना भी जिस रेजिमेंट से थर-थर कांपती है, उसका स्थापना दिवस झारखंड की राजधानी रांची में मनाया गया. झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने इस रेजिमेंट के स्थापना दिवस समारोह में कहा कि गोरखा रेजिमेंट भारतीय सेना का वो रेजिमेंट है, जिसके नाम से पाकिस्तान की फौज कांपने लगती है. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर यह बात कही. अनुराग गुप्ता ने कहा कि एक बार वह सीमा पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि गोरखा और सिख रेजिमेंट के नाम से ही पाकिस्तान की सेना कांपने लगती है.
गौरवशाली है गोरखा बटालियन का इतिहास – अनुराग गुप्ता
झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि गोरखा बटालियन (वर्तमान में जैप-1) का इतिहास गौरवशाली है. वीरता के लिए इस बटालियन को जाना जाता है. अपने शौर्य के बल पर इस बटालियन ने कई पुरस्कार हासिल किए हैं. जैप वन के 145वें स्थापना दिवस पर रविवार को वह जैप वन के जवानों को संबोधित कर रहे थे.
बैंड डिस्प्ले और खुकुरी ड्रिल रहा आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर जैप वन के समादेष्टा राकेश रंजन ने स्वागत भाषण दिया. झारखंड के पुलिस महानिदेशक ने अमर शहीद जवान पर माल्यार्पण किया. जैप वन के स्थापना दिवस समारोह में जवानों का बैंड डिस्प्ले और खुकुरी ड्रिल आकर्षण का केंद्र रहा. परेड ने भी लोगों को प्रभावित किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी हुई.
इसे भी पढ़ें
पलामू में मारे गए भरत पांडेय और ढोला ने की थी माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साहू की हत्या
पलामू के चैनपुर में आधी रात को गैंगवार, 2 की हत्या, 100 राउंड हुई फायरिंग, देखें आज का Video