रांची. वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में पलामू प्रमंडल में भाजपा को नौ में से पांच सीट पर जीत मिली थी. झामुमो को दो, कांग्रेस व एनसीपी को एक-एक सीट मिली थी. पिछले चुनाव में पलामू प्रमंडल में राजद के पास एक भी सीट नहीं थी. इस वर्ष पलामू प्रमंडल में सबसे अधिक फायदा राष्ट्रीय जनता दल को मिला है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी दो सीट पर जीत दर्ज की है. झामुमो के पास लातेहार व गढ़वा सीट था. झामुमो दोनों सीट हार गयी है, वहीं भवनाथपुर सीट पर पार्टी ने जीत दर्ज की है. . पलामू में भाजपा को जहां एक सीट का नुकसान हुआ है वहीं कांग्रेस को एक सीट का फायदा हुआ है. पलामू प्रमंडल में दो सीट पर इंडिया गठबंधन के बीच फ्रेंडली फाइट थ्रा. इनमें से एक सीट पर राजद व दूसरे पर कांग्रेस को जीत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है