जिंदगी की जंग हार गयी पलामू की समृद्धि, रांची के मेडिका में ली अंतिम सांस, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की थी 10 लाख की मदद

Jharkhand News (सैकत चटर्जी, मेदिनीनगर, पलामू) : पलामू की बेटी समृद्धि उत्कर्ष जिंदगी की जंग हार गयी. जिंदगी और मौत से जूझ रही समृद्धि की सांस न थमे इसके लिए पूरे देश से मदद के लिए हाथ बढ़े थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को 10 लाख की आर्थिक मदद की थी. लगने लगा था कि अब पलामू की बेटी की जान बच जायेगी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 8:13 PM

Jharkhand News (सैकत चटर्जी, मेदिनीनगर, पलामू) : पलामू की बेटी समृद्धि उत्कर्ष जिंदगी की जंग हार गयी. जिंदगी और मौत से जूझ रही समृद्धि की सांस न थमे इसके लिए पूरे देश से मदद के लिए हाथ बढ़े थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को 10 लाख की आर्थिक मदद की थी. लगने लगा था कि अब पलामू की बेटी की जान बच जायेगी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

रांची के आलम हॉस्पिटल से रात के करीब 11 बजे समृद्धि को मेडिका में शिफ्ट किया गया था. लेकिन, रात के दो बजे समृद्धि की मौत हो गयी. समृद्धि उत्कर्ष के मौसेरे भाई आत्मर्य पुष्प ने बताया कि हम सभी अपने समृद्धि को नहीं बचा सके. वह घर की इकलौती बेटी थी. उसके ननिहाल में मौसैरे भाईयों के बीच अकेली बहन थी. सभी उसे बेहद प्यार करते थे.

आत्मर्य ने बताया कि समृद्धि को प्यार से उसे घर वाले पक्षी भी कहते थे, पर क्या पता हमारी बहन पक्षी बनकर हमलोगों के बीच इतनी जल्दी उड़ जायेगी. उन्होंने कहा कि समृद्धि को बचाने के लिए लोगों ने भरपूर कोशिश की. आनंद महिंद्रा से सहयोग दिलाने के लिए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर और पूर्व विधायक कुणाल षांड़गी ने काफी सक्रियता दिखायी.

Also Read: झारखंड में E- Pass बना परेशानी का सबब, उलूल-जुलूल लिखने वालों का भी बन रहा पास, जरूरतमंद हो रहे परेशान

मालूम हो कि समृद्धि का इलाज रांची के आलम हॉस्पिटल में हो रहा था. समृद्धि का फेफड़ा में 90 प्रतिशत संक्रमण पाया गया था. काफी इलाज के बाद भी जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टर उसे तत्काल ईसीएमओ मशीन पर शिफ्ट करने की बात कही.

बताया जाता है पूरे रांची में यह मशीन सिर्फ मेडिका हॉस्पिटल में ही है जहां समृद्धि को भरती कराया गया था. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि बहुत प्रयास के बाद भी पलामू की बेटी समृद्धि को बचाया नहीं जा सका. समृद्धि के निधन पर चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.

श्री शंकर ने कहा कि पलामू की बेटी समृद्धि के लिए पूरा पलामू दुआ कर रहा था. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के अलावे कई लोगों ने आर्थिक सहयोग भी किया. कुछ ही घंटों में लगभग 15 लाख रुपये जमा हो गये थे, ताकि इलाज में कहीं कोई कमी ना हो.

Also Read: Jharkhand Crime News : पलामू के सड़ेया गांव के CSP संचालक से करीब 5 लाख की लूट, 2 लोगाें से पुलिस कर रही है पूछताछ

उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह पूर्व समृद्धि की बीमारी की जानकारी हुई होती, तो हमलोग समृद्धि के लिए इससे भी बेहतर कर पाने की स्थिति में होते. पलामू की बेटी समृद्धि की सांस न थमे इसके लिए पूर्व विधायक कुणाल षांडगी एवं मेडिका के मालिक हर्ष दारूका का भी सक्रिय सहयोग मिला. पूर्व विधायक श्री षांडगी भी फोन कर पल-पल का अपडेट ले रहे थे, पर अफसोस तमाम प्रयास के बाद हम सभी पलामू की समृद्धि को नहीं बचा सके.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version