सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे के साथ पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की बैठक, मिला आश्वासन
संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में इस बात की सहमति बनी कि पंचायत सचिवालयों में हेल्प डेस्क ऑपरेटर का चयन संघ की मांग के अनुरूप संबंधित पंचायतों के पंचायत स्वयंसेवक संघ के बीच से किया जाएगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे से सोमवार (8 जनवरी) को राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संघ की समस्याओं के बारे में चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें भी उनके समक्ष रखीं. समस्याओं के निदान के लिए दोनों पक्षों में सकारात्मक वार्ता हुई. प्रतिनिधिमंडल की मांगों के अनुरूप पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों के लंबित प्रोत्साहन राशि का जल्द भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया. श्री चौबे के साथ संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता में इस बात की सहमति बनी कि पंचायत सचिवालयों में हेल्प डेस्क ऑपरेटर का चयन संघ की मांग के अनुरूप संबंधित पंचायतों के पंचायत स्वयंसेवक संघ के बीच से किया जाएगा.
भेंटवार्ता में इस बात पर भी सहमति बनी कि पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्य पंचायत स्तर पर जो कार्य पहले से करते आ रहे हैं, वे सभी कार्य आगे भी करते रहेंगे. इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी किया जाएगा. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों से कहा कि आपकी सभी उचित मांगों पर राज्य सरकार सकारात्मक विचार करेगी. श्री चौबे ने सभी सचिवालय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों से कहा कि वे धरना-प्रदर्शन न करें और अपने काम पर लौट जाएं.
Also Read: झारखंड विधानसभा जा रहे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों पर लाठीचार्ज, भाजपा बोली- हम संवारेंगे उनका भविष्य