22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Panchayat Sahayak Salary: दशहरा में नहीं मिले पैसे, अब दीपावली और छठ का इंतजार, 15 हजार पंचायत सहायकों का छलका दर्द

Panchayat Sahayak Salary: झारखंड के पंचायत सहायकों को काम करने के बाद भी पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. इससे उनमें नाराजगी है. वे कहते हैं कि दशहरा में भी पैसे नहीं मिले. अब दीपावली और छठ का इंतजार है. करीब पांच साल से उन्हें पैसे नहीं दिए गए हैं.

Panchayat Sahayak Salary: रांची-झारखंड के करीब 15 हजार पंचायत सहायकों को करीब पांच साल से पैसे नहीं मिले हैं. उनसे काम लेने के बाद भी उन्हें पैसे नहीं दिए गए. ऐसे में उनका तीन लाख रुपये तक सरकार के पास बकाया है. यह तब की स्थिति है, जब उन्हें काफी कम सम्मान राशि मिलती थी. इस साल मार्च से उनकी सम्मान राशि को बढ़ा कर 2500 रुपये प्रतिमाह किया गया, लेकिन उसका एक भी पैसा उन्हें नहीं मिला है. झारखंड कैबिनेट के फैसले और विभाग के संकल्प के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया. इसे लेकर राज्यभर के पंचायत सहायकों में नाराजगी है.

आश्वासन भी मिला, लेकिन नहीं मिले पैसे

राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि दशहरा में वे लोग पैसा मिलने का इंतजार करते रहे. उन्हें सरकार व पंचायती राज विभाग से आश्वासन भी मिला, लेकिन एक पैसा भी नहीं मिला. ऐसे में वे लोग दशहरा नहीं मना सके. अब दीपावली व छठ में पैसा मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके बाल-बच्चे पर्व मना सकें.

विभाग ने किया है छल

अध्यक्ष ने कहा कि उनके साथ पंचायती राज विभाग ने छल किया है. मंत्री की पहल पर उन्होंने आंदोलन तोड़ा और विभाग ने मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. फिर भी उनकी मांगें लटकी है. विभाग ने एक पत्र जारी कर उनके काम करने पर भी रोक लगा दी है.

Also Read: झारखंड के राज्यपाल से मंत्री इरफान अंसारी की शिकायत, कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: झारखंड के बच्चे सोमवार को स्कूल में लिखेंगे अपने माता-पिता को पत्र, करेंगे ये अपील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें