24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद है पंडरा बाजार समिति का असेइंग लैब

किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के मकसद से इ-नाम योजना शुरू की गयी थी. लेकिन, इसका लाभ पंडरा बाजार समिति में नहीं मिल पा रहा है

रांची. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के मकसद से इ-नाम योजना शुरू की गयी थी. लेकिन, इसका लाभ पंडरा बाजार समिति में नहीं मिल पा रहा है. अनाज की गुणवत्ता जांच के लिए बाजार समिति में असेइंग लैब भी बना है. लेकिन, उपयोग नहीं हो रहा है. पंडरा बाजार समिति में 2018 में इ-नाम योजना के तहत असेइंग लैब के लिए मशीन की खरीद हुई थी. मशीनों में मॉयस्चर मीटर, ग्रेन ग्रेडिंग मशीन, माइक्रो स्कोप आदि की खरीद हुई थी. लेकिन, जांच नहीं हो पा रही है. इसके लिए, एक एक्सपर्ट को रखना था. लेकिन, एक्सपर्ट को रखने की जगह बाजार समिति के पणन सचिव, सुपरवाइजर और ऑपरेटर को ही प्रशिक्षण करा दिया गया. इस योजना की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भी आप जायेंगे, यहां पर स्थित असेइंग लैब में ताला लटका रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें