रांची के पंडरा व्यवसायी से TPC के नाम पर मांगी दो लाख की लेवी, नहीं देने पर दी है हत्या करने की धमकी
व्यवसायी अनिल ने जब पूछा कि क्या मैनेज करना है. तब उसने कहा कि दो लाख रुपये लेवी दो, नहीं तो जान से मार देंगे. साथ ही उसने कहा कि तुम्हारी हर गतिविधि के बारे में संगठन को पता है.
रांची : पंडरा ओपी क्षेत्र के पिस्का मोड़ के समीप स्थित बैंक कॉलोनी निवासी व्यवसायी अनिल कुमार से टीपीसी उग्रवादी के नाम पर वाट्सएप कॉल कर दो लाख रुपये लेवी मांगी गयी. लेवी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी गयी है. व्यवसायी ने घटना की सूचना तीन दिसंबर को पंडरा ओपी की पुलिस को दी थी. इसके बाद व्यवसायी की शिकायत पर पंडरा ओपी प्रभारी ने टीपीसी उग्रवादी गंझू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर फोन करनेवाले का पता लगाने में जुटी है. वहीं व्यवसायी ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. व्यवसायी अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें 29 अक्तूबर की शाम पहली बार एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप कॉल आया था. फोन करनेवाले ने कहा कि आप पतरातू में जो फैक्ट्री चला रहे हैं, उसे मैनेज कर चलाइये.
जब मैंने फोन करनेवाले से पूछा कि आप कौन बोल रहे हैं. तब उसने कहा, मैं टीपीसी से गंझू बोल रहा हूं. मैनेज कर फैक्ट्री नहीं चलाओगे, तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद फोन काट दिया. इस घटना के बाद उन्हें 30 अक्तूबर को दो बार फोन कर धमकी दी गयी. इसके बाद एक नवंबर को दो बार और फिर दो नवंबर को एक बार फोन कर धमकी दी गयी. इस दौरान यह भी बोला गया कि मैनेज करने के बारे में अभी तक क्या सोचे हो. व्यवसायी अनिल ने जब पूछा कि क्या मैनेज करना है. तब उसने कहा कि दो लाख रुपये लेवी दो, नहीं तो जान से मार देंगे. साथ ही उसने कहा कि तुम्हारी हर गतिविधि के बारे में संगठन को पता है. तुम लेवी देने के बारे में सोच कर रखना. दुबारा कॉल करके एक आदमी को भेजेंगे. तुम उसी को पैसा दे देना. इसके बाद व्यवसायी को लेवी के लिए एक दिसंबर को फिर फोन कर लेवी नहीं देने पर जान से मारकर फेंक देने की धमकी दी गयी.