26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा बाजार समिति रांची परिसर में जगह जगह जमा हुआ बरसात का पानी व कीचड़, अधिकारियों को नहीं है कोई मतलब

पंडरा कृषि मंडी लगभग 38 साल पुरानी है. लेकिन, इसकी स्थिति काफी खराब है. नाली नहीं होने से नाली का पानी भी सड़कों पर बह रहा है. बाजार में घुसते ही जर्जर सड़कें मिलेंगी

पंडरा नहीं, इसे कीचड़ और कचरा बाजार समिति बोलिए. बाजार समिति परिसर में जगह-जगह बरसात का पानी व कीचड़ जमा हो गया है. परिसर में ही कई जगहों पर कचरा पसरा हुआ है. दुर्गंध से व्यापारी और खरीदार दोनों परेशान हैं. इधर, वर्तमान में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इससे व्यापारी भी डरे हुए हैं. लेकिन, बाजार समिति के अधिकारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है.

38 साल पुरानी है कृषि मंडी :

यह कृषि मंडी लगभग 38 साल पुरानी है. लेकिन, इसकी स्थिति काफी खराब है. नाली नहीं होने से नाली का पानी भी सड़कों पर बह रहा है. बाजार में घुसते ही जर्जर सड़कें मिलेंगी. गड्ढों में बरसात का पानी भरने से स्थिति और खराब हो जाती है. पैदल चलना भी मुश्किल होता है.

हर माह 150 करोड़ रुपये का होता है कारोबार

मुख्य और आलू मंडी को मिला कर लगभग 801 दुकानें हैं. हर माह लगभग 130-150 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. लेकिन, सुविधाओं के नाम पर सड़क, शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है.

बाजार परिसर का हाल बुरा है. कई बार बाजार समिति के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

-संतोष सिंह, व्यापारी प्रतिनिधि

पंडरा बाजार समिति में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. व्यापारी के साथ-साथ हर आने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. यहां की स्थिति काफी बदतर है.

-विकास गुप्ता, थोक व्यापारी

बाजार परिसर में अवैध खटालों का कब्जा

यही नहीं, टर्मिनल मार्केट से लेकर मुख्य बाजार परिसर में अवैध खटालों का कब्जा है. जगह-जगह गंदगी मिल जायेगी. यही नहीं, हाल में ही झारखंड चेंबर ने भी आशंका जतायी थी कि आने वाले दिनों में यहां बाजार से अधिक खटालें खुल जायेंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें