पंकज मिश्रा ने मनी लाउंड्रिंग से बनायी 42 करोड़ की संपत्ति, CM का विधायक प्रतिनिधि होने का लेता था फायदा
पंकज मिश्रा ने मनी लाउंड्रिंग के सहारे 42 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है. वह सीएम का विधायक प्रतिनिधि होने का फायदा उठाता था और वो इसका राजनीतिक आनंद लेता था. इडी ने इन तथ्यों का उल्लेख किया है.
रांची: साहिबगंज में अवैध खनन का मामला 1000 करोड़ रुपये से अधिक का है. पंकज मिश्रा द्वारा मनी लाउंड्रिंग के सहारे अब तक 42 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का पता लगाया जा चुका है. सीएम का विधायक प्रतिनिधि होने के कारण वह क्षेत्र में राजनीतिक दबदबा का आनंद लेता था और अवैध खनन से जुड़ी गतिविधियों को नियंत्रित करता था. इडी ने इन तथ्यों का उल्लेख किया है.
तीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर :
इडी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच के लिए बरहरवा थाने में दर्ज प्राथमिकी के अलावा अवैध खनन के सिलसिले में दर्ज कुछ प्राथमिकी को जांच के लिए लिया गया था. मामले की जांच के प्रथम चरण में अवैध खनन के इस मामले में तीन लोगों (पंकज मिश्रा,बच्चू यादव,प्रेम प्रकाश) के खिलाफ पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था.
न्यायालय ने इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान लेकर सम्मन जारी किया है. तीनों अभियुक्त फिलहाल जेल में हैं. इडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा, चार को बच्चू और 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था.
47 ठिकानों पर छापेमारी की :
झारखंड सहित देशभर के कुल 47 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये थे. बैंक खातों में जमा 13.32 करोड़ रुपये जब्त हुए थे. साहिबगंज में जांच के दौरान एक मालवाहक स्टीमर, पांच स्टोन क्रशर व स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को जब्त किया गया था. छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के यहां से दो एके-47 राइफलें जब्त की गयी थी. इसका अध्ययन करने की जरूरत है.