पंकज मिश्रा दर्द से हो रहा परेशान, कार्डियोलॉजिस्ट से लिया परामर्श
रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा को रोज नयी समस्या हो रही है. अब पंकज मिश्रा ने इलाज कर रहे डॉक्टर को कमजोरी और शरीर में तेज दर्द की शिकायत की है.
रांची. रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी पंकज मिश्रा को रोज नयी समस्या हो रही है. अब पंकज मिश्रा ने इलाज कर रहे डॉक्टर को कमजोरी और शरीर में तेज दर्द की शिकायत की है. कमजोरी की समस्या के बाद पंकज मिश्रा को कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लेने को कहा गया है. सोमवार को कार्डियोलॉजी विभाग में डॉक्टरों से परामर्श लेने के बाद उसकी रिपोर्ट उनका इलाज कर रहे डॉक्टर को भेजा गया है. इधर, पंकज मिश्रा ने डॉ संजय सिंह को बताया कि सादा खाना से उनके पाचन में सुधार हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के आधार पर अब क्रोनिक डायरिया की दवाइयां शुरू देने पर विचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि पंकज मिश्रा तीन दिन पहले पेट में दर्द और अन्य कई समस्याओं को लेकर रिम्स में भर्ती हुए हैं. हालांकि सभी रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी अधीक्षक को दी जायेगी. गौरतलब है कि पहले से पंकज मिश्रा पैंक्रियाज की समस्या से पीड़ित हैं. वह अवैध खनन कर मनी लाउंड्रिंग करने के आराेप में 19 जुलाई 2022 से जेल में बंद हैं.