अफसरों से पंकज मिश्रा के संबंधों की जांच के लिए ED ने मांगे फुटेज, जेल अधीक्षक को भी जल्द भेजा जाएगा समन

ईडी ने पंकज मिश्रा मामले की जांच के लिए रिम्स से फुटेज मांगा है. जिसका मकसद अफसरों से संबंध का पता लगाना है. तो वहीं बिरसा जेल अधीक्षक और सीएम आवास के सुरक्षा अधिकारी को भी दिपावली बाद समन जारी किया जाएगा.

By Sameer Oraon | October 22, 2022 6:56 AM
an image

रांची: इडी ने पंकज मिश्रा मामले में रिम्स से सीसीटीवी फुटेज मांगा है. साथ ही जेल अधीक्षक और सीएम आवास के सुरक्षा अधिकारी को दीपावली के बाद पूछताछ के लिए समन करने का फैसला लिया है. इडी ने 20 अक्तूबर को पंकज के ड्राइवर चंदन और करीबी सूरज पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बयान दर्ज किया था. दोनों को पंकज मिश्रा को फोन की सुविधा उपलब्ध कराने और जिला से सचिवालय स्तर तक के अधिकारियों से बात कराने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

साथ ही दोनों के मोबाइल जब्त कर लिये गये थे. वहीं, न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा को मिल रही अनधिकृत सुविधाओं के मामले में आगे की जांच के लिए इडी ने रिम्स से सीसीटीवी फुटेज की मांग की है.

जेल अधीक्षक को दीपावली के बाद भेजा जायेगा समन :

इडी ने बिरसा मुंडा जेल के अधीक्षक को पूछताछ के लिए दीपावली के बाद समन भेजने का फैसला किया है. उन्हें समन भेज कर 19 अक्तूबर को इडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. समन मिलने के बाद उन्होंने इडी से गृह विभाग के माध्यम से समन भेजने का अनुरोध किया था. सीएम आवास के सुरक्षा अधिकारी ने प्रेम प्रकाश के घर से जब्त एके-47 के मामले में कोई भी संबंध नहीं होने की बात कहते हुए इडी को पत्र लिखा था.

Exit mobile version